SALARY: शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया अस्थायी अध्यापकों का वेतन

By: Mar 16th, 2023 5:51 pm

एजेंसियां—चेन्नई

सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति के अस्थायी शिक्षकों के समेकित वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जारी सरकारी आदेश के मुताबिक इंटरमीडिएट शिक्षकों के लिए समेकित वेतन 12,000 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है, जबकि स्नातकोत्तर शिक्षकों को 18,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की सरकार ने अस्थायी शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए समेकित वेतन बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अस्थायी शिक्षकों का समेकित वेतन बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति माह किया गया है। इसके अलावा सरकार ने अस्थायी शिक्षकों की अन्य श्रेणियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App