सरस मेले ने स्वयं सहायता समूहों को दी अलग पहचान

By: Mar 24th, 2023 12:45 am

मेले में कमाए 42 लाख रुपए; प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के समूहों ने लगाए थे अपने-अपने स्टॉल
स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
सुजानपुर में सजे सरस मेले ने स्वयं सहायता समूहों को एक अलग पहचान दी है। राष्ट्र स्तरीय सरस मेले में जहां हिमाचल के स्वयं सहायता समूहों ने अपने प्रोड्क्स की ब्रांडिंग की वहीं बाहरी राज्यों के समूहों ने भी अपने राज्य का नाम ऊंचा करने के लिए भाग लिया। पहली बार आयोजित इस मेले में स्वयं सहायता समूहों ने कमाई का रिकार्ड बना दिया है। सरस मेले में 42 लाख 52 हजार 365 रुपए की कमाई हुई है। स्वयं सहायता समूहों में जम्मू एंड कश्मीर के समूह ने कशमीरी शाल, उत्तर प्रदेश के समूह ने दुपट्टा, सूट व साड़ी, हमीरपुर, नादौन ने आमल बर्फी, बिहार की तरफ से दुपटा, सूट व साड़ी, चंबा की तरफ से चंबा छुक, हमीरपुर की तरफ से बैग व वूलन प्रोडक्ट्स, उत्तराखंड की तरफ से चदरा, हमीरपुर, भोरंज की तरफ से आचार, ऊना की तरफ से धूप, बैंबू प्रोडक्टस, किन्नौर की तरफ से किन्नौरी टोपी, शाल, हमीरपुर की तरफ से हैंडलूम प्रोडक्ट्स, हमीरपुर, बिझड़ी की तरफ से दलिया, बडिय़ां व सेवेईयां, चंबा की तफ से हर्बल प्रोडक्टस, ऊना की तरफ से हल्दी, पापड़, शेकर, हमीरपुर, भोरंज की तरफ से जैम, पिकल, हमीरपुर, बमसन की तरफ से मेटी बैग, मंडी की तरफ से बडिय़ां, चटनी, सोलन की तरफ से वूलन, सर्बत, हमीरपुर, सुजानपुर की तरफ से बैग, बडिय़ां व सीरे का स्टॉल लगाया गया था।

हैंडमेड तथा होममेड सामान को ही विक्री के लिए रखा गया था। वहीं हरेक जिला के पारंपरिक प्रसिद्ध पकवान के लिए भी एक कार्नर लगाया गया था। बाहरी राज्यों के प्रसिद्ध लजीज पकवान परोसे जा रहे थे। मेले में पहुंचे लोगों ने इन पकवानों का खूब आनंद उठाया। राष्ट्र स्तरीय होली मेले का अयोजन सुजानपुर में किया गया। कर्मचारी मेले के दौरान सुजानपुर में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। दस दिन तक चले सरस मेले के पहले दिन एक लाख 73 हजार 155 रुपए की कमाई हुई थी। दूसरे दिन एक लाख 89 हजार 560 रुपए की आमदन हुई जबकि तीसरे दिन आमदन का आंकड़ा तीन लाख 41 हजार 50 दर्ज हुआ। चौथे दिन छह लाख 10 हजार 275 रुपए की कमाई हुई। पांचवे दिन सरस मेले ने तीन लाख 28 हजार 130 रुपए बटोरे तथा छहे दिन तीन लाख 31 हजार 350 रुपए की खरीददारी हुई। मेले के सातवें दिन फिर मार्केट गर्मा गई तथा आमदन का आंकड़ा छह लाख सात हजार 65 पहुंच गया। आठवां दिन भी काफी अहम रहा तथा इनकम छह लाख 63 हजार 120 रुपए दर्ज हुई। नौवें दिन चार लाख 14 हजार 990 रुपए एकत्रित हुए। मेले के दसवें व अंतिम दिन पांच लाख 93 हजार 670 रुपए के सामान की बिक्री हुई। कुल मिलाकर सरस मेले में 42 लाख 52 हजार 365 रुपए के सामान की ब्रिकी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App