स्कूली बच्चों की बसों-टैक्सियों पर कड़ी नजर

By: Mar 11th, 2023 12:56 am

सोलन में क्षेत्रीय परिवहन विभाग एक्शन मोड पर, हर गाड़ी की हो रही चैकिंग, नियम न मानने पर कड़ी कार्रवाई

मोहिनी सूद-सोलन
जिला में सर्दियों की छुट्टी खत्म होने और स्कूलों के खुलने बाद क्षेत्रीय परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिलाभर में विभाग द्वारा इन दिनों स्कूली बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाली बस और टैक्सियों की चैकिंग की जा रही है। ताकि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जा सके। हालांकि यह चेकिंग हर वर्ष की तरह इस बार भी रूटीन चेकिंग ही है। लेकिन खुद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित उन्हीं के कार्यालय के कुछ अधिकारी सडक़ में कहीं पर भी खड़े होकर अचानक ही स्कूली बसों सहित टैक्सियों को रोक रहे हैं। उधर आरटीओ विभाग की सख्ती के बाद जिला सोलन के स्कूलों में हडक़ंप मच गया है। सूत्र बताते हैं की कई स्कूल नियमों को ताक पर रखकर टैक्सियों और बसों को चला रहे हैं। उन्होंने फिलहाल अपनी बसे स्कूल में ही खड़ी कर दी है। सोमवार को भी सोलन सराउंडिंग एरिया में आरटीओ सहित अधिकारियों ने अचानक स्कूली बस और टैक्सियों की चेकिंग की। विभाग द्वारा की जा रही इस चेकिंग से नियमों को ताक पर रख स्कूली बस और टैक्सियों को चलाने वालों में हडक़ंप मच गया है। सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्कूल खुलने के बाद स्कूली बच्चे एक बार फिर से स्कूल पहुंचने के लिए स्कूली बस और टैक्सियों का सहारा ले रहे हैं। क्योंकि दिसंबर माह के बाद से करीब डेढ़ महीने तक स्कूल में अवकाश रहने से स्कूली बस और टैक्सियों का इस्तेमाल न के बराबर हुआ है। इसी को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग सोलन ने अब इन बसों और टैक्सियों की चेकिंग शुरू कर दी है। …(एचडीएम)

विभाग चैक कर रहा सेफ्टी फीचर
क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा की जा रही चैकिंग में सेफ्टी के फीचर देखे जाते हैं। इसमें बसों में इमरजेंसी डोर व एग्जिट डोर शामिल है। इसके आलावा बसों में 5 केजी फायर उपकरण, बसों में स्पीड कंट्रोलर, बसों की खिड़कियों में रेलिंग, बस चालक के पास लाइसेंस, ट्रेंड बस चालक, बस चालक का वर्दी पहन कर रहना, बस में चालक के अलावा एक अटेंडेड, बस चालक और अटेंडेंट का स्कूल सहित पुलिस थाना में रिकॉर्ड, बसों में सीटिंग कैपेसिटी चेक की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App