कंटेनर ने कुचला स्कूटर सवार
चिंतपूर्णी रोड गंगू नाला के समीप पेश आया हादसा, मौत
नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत शीतला मंदिर चिंतपूर्णी रोड गंगू नाला के समीप ओवरस्पीड कंटेनर ने स्कूटर चालक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में स्कूटर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार निवासी स्वाणा कांगड़ा के रुप में हुई है। बीते शनिवार की रात 9:30 बजे के करीब पवन कुमार अपने स्कूटर पर अपने घर की ओर जा रहा था। तीखे मोड़ पर कंटेनर चालक तेज गति से नियंत्रण खो बैठा और अपनी साइड पर जा रहे स्कूटर चालक को अपने चपेट में ले लिया।
पवन कुमार गहरी खाई में गिर गया, लेकिन वहां पर मौके पर उस समय कोई नहीं था। जब चिखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो नजदीक अहाते से लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा पवन कुमार को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला। मौके पर दौलतपुर के लिए 108 एंबुलेंस जा रही थी और घायल अवस्था में देख 108 एंबुलेंस चालक ने तुरंत पवन कुमार को घायल अवस्था में चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर चिंतपूर्णी की ओर भाग गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। चिंतपूर्णी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक को चिंतपूर्णी में पकड़ लिया। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है तथा उक्त चालक का मेडिकल करवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।