डिग्री कालेज के लिए जमीन का चयन

By: Mar 30th, 2023 12:02 am

प्रक्रिया की सूचना से लोगों में खुशी की लहर, सलोड मोड़ के पास है 50 कनाल शामलात भूमि

संजीव चौहान-टौणीदेवी
लंबे समय से चली आ रही टौणीदेवी में डिग्री कालेज के निर्माण संबंधी लोगों की मांग अब पूरा होने वाली है। इसके निर्माण के लिए विभाग ने भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिग्री कालेज के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया की सूचना से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुजानपुर होली मेले के उपलक्ष्य के दौरान स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से टौणीदेवी के लिए डिग्री कालेज के निर्माण संबंधी मांग उठाई थी। इसके बाद अब भूमि की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बीते मंगलवार के दिन राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने कस्बे के ऊहल चौक के नजदीक सलोड मोड़ झोखर के पास इसके निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया, जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना लगी, तो लोग खुशी से झूम उठे। सलोड मोड़ के पास यहां करीब 50 कनाल जमीन शामलात भूमि है। इसका अवलोकन करने के बाद शिक्षा विभाग ने विभिन्न विभागों से इसकी एनओसी लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस जगह को कालेज के निर्माण के लिए फाइनल नहीं किया गया है, क्योंकि विभागों से एनओसी लेने के उपरांत इसकी ड्राइंग पीडब्ल्यूडी विभाग के पास पहुंचेगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग इसकी फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजेगा, जिसके बाद लैंड ट्रांसफर संबंधी प्रक्रिया और अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही इस जगह को कालेज के निर्माण के लिए फाइनल समझा जाएगा, परंतु भूमि चयन की प्रक्रिया से स्थानीय लोगों में एक आस की किरण जगी है। ( एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App