किन्नौर में बर्फबारी, बागबानों के चेहरे खिले

रिकांगपिओ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार सुबह से बर्फबारी होने के साथ निचले व माध्यम ऊंचाई वाले इलाको में बारिश का दौर रहा।

किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले आबादी वाले क्षेत्र हांगो, चुलिंग, रोपा, छितकुल, आसरंग और नेसंग आदि कई क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी का दौर रहा, जबकि रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी, चोलिंग, किल्वा और भावानगर आदि क्षेत्रों में भी पूरे दिन बादलों के बीच हलकी बूंदाबांदी हुई। किन्नौर के जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, उन क्षेत्रों के बागबानों के चेहरों पर रोनक देखी जा रही है।