बैंकिंग संकट से शेयर बाजार ढेर

By: Mar 24th, 2023 4:51 pm

मुंबई। बैंकिंग प्रणाली की स्थिरता को लेकर चिंतित वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी लुढक़कर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 398.18 अंक का गोता लगाकर 57,527.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 131.85 अंक की गिरावट लेकर 16,945.05 अंक पर आ गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मंझौली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई।

मिडकैप 1.25 प्रतिशत लुढक़कर 23,633.56 अंक और स्मॉलकैप 1.37 प्रतिशत टूटकर 26,767.00 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3630 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2454 में बिकवाली जबकि 1037 में लिवाली हुई वहीं 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियां लाल, जबकि शेष नौ हरे निशान पर रही। बीएसई के सभी 20 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान रियल्टी 2.28, धातु 2.23, कमोडिटीज 1.36, सीडी 1.08, ऊर्जा 1.51, एफएमसीजी 0.41, वित्तीय सेवाएं 0.86, हेल्थकेयर 0.43, इंडस्ट्रियल्स 1.35, आईटी 0.11, दूरसंचार 1.02, यूटिलिटीज 0.35, ऑटो 0.76, बैंकिंग 0.48, कैपिटल गुड्स 1.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.03, तेल एवं गैस 1.26, पावर 0.25 और टेक समूह के शेयर 0.18 प्रतिशत गिर गए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.88, जर्मनी का डैक्स 1.99, जापान का निक्केई 0.13, हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.64 प्रतिशत उतर गया।