छात्रों को ट्रेनिंग के बाद मिली प्लेसमेंट

By: Mar 19th, 2023 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब तथा स्पाइस विंडो प्राइवेट लिमिटेड मोहाली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रो. अनिल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह में महाविद्यालय के 5 विद्यार्थिओं, ध्रुव, कनव, रजत, श्वेता और रमन ने स्पाइस विंडो प्राइवेट लिमिटेड मोहाली में 45 दिन की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद कंपनी में प्लेसमेंट भी पाई तथा ये सभी विद्यार्थी अप्रैल माह की परीक्षा के बाद इस कंपनी में बतौर असिस्टेंट डिवेलपर कार्य करेंगे। कंपनी की बेहतरीन कार्य प्रणाली को देखते हुए महाविद्यालय ने विद्यार्थिओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डा. रमन कुमार शर्मा तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रो. अनिल वर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं, स्पाइस विंडो प्राइवेट लिमिटेड मोहाली की ओर से डायरेक्टर विशाल राणा तथा मैनेजर प्रशांत शर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके उपरांत कंपनी द्वारा एक दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन भी किया।

इस कार्यशाला में कंपनी की ओर से आए हुए प्रतिनिधि मैनेजर प्रशांत शर्मा सीनियर डिवेलपर विशाल शर्मा तथा निखिल शर्मा और वेब डिवेलपर नेहा शर्मा ने विद्यार्थिओं को नवीनतम टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से भी अवगत करवाया। इस कार्यशाला में बीसीए तथा बीबीए के लगभग 100 विद्यार्थिओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रमन कुमार शर्मा ने करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस कार्यशाला तथा एमओयू को सभी विद्यार्थिओं के लिए महत्त्वपूर्ण बताया तथा कार्यशाला में उपस्थित स्पाइस विंडो प्राइवेट लिमिटेड मोहाली के अधिकारीयों को समृति चिन्ह दे कर सम्मानित भी किए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डा. रमन कुमार शर्मा ने अपने वक्तवय में बीसीए तथा बीबीए विभाग के सभी अध्यापक वर्ग को तथा करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारीयों की विशेष सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सभी को प्रेरित किय। इस कार्यशाला में असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डा. श्रुति, प्लेसमेंट अफसर (बीसीए) प्रोफ हरजीत तथा प्रो. आशुतोष विशेष तोर पैर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App