जल्द ही दस गारंटियों का तोहफा देगी सरकार, नलवाड़ी मेले के समापन पर बोले डिप्टी CM मुकेश

By: Mar 24th, 2023 12:10 am

बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन पर बोले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूर्ण करने के लिए हम बचनबद्ध है। समयबद्ध रूप से दस गारंटियों को पूर्ण किया जाएगा। यह बात गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने आज से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूर्ण कर के दिखाया है और जो वादे किए है उन्हें भी पूर्ण कर के दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक पहला फैसला प्रदेश के एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का है, जिससे हर एक कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे का सहारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर अनेक ऐतिहासिक जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए है। प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को प्रदेश सरकार ने गोद लिया है जिससे उनका सारा व्यय सरकार अदा करेंगी।

मछलीपालन के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान से बिलासपुर क्षेत्र के लोगों एवं नौजवानों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने 136 वर्ष पुराना इतिहास को संजोए रखे हुए ऐतिहासिक नलवाड़ मेला बिलासपुर की सभी को बधाई दी तथा आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विधायक राजेश धर्माणी, त्रिलोक जम्वाल, पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर, बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, बाबू राम गौतम, केके कौशल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंजना धीमान, विवेक कुमार, उपायुक्त बिलासपुर एवं एसपी बिलासपुर सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। उधर, हिम कुमार कुश्ती का निर्णय प्वाइंट के आधार पर हुआ। गौरव मच्छीवाड़ा विजेता एक लाख एक हजार और उपविजेता भोला को 75 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App