तहसीलदार-बीडीओ-एक्सइएन के पद खाली, लोग तंग

By: Mar 24th, 2023 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट
व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सिस्टम में आमूलचूल बदलाव करने में जुटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेशक अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले के पक्षधर न हों लेकिन जिन विभागों में अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हों वे विभाग भला विकास कार्यों को गति क्या देंगे और जनता के जरूरी कार्यों को कैसे निपटाएंगे। विधानसभा क्षेत्र गगरेट में भी इन दिनों विचित्र स्थिति बनी हुई है। यहां तैनात तहसीलदार घनारी का तबादला तो कर दिया गया लेकिन उनके स्थान पर किसी तहसीलदार को तैनाती नहीं दी गई। अमूमन यही स्थिति खंड विकास अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालयों की बनी हुई है। लोग अपने जरूरी कार्यों के चलते इन कार्यालयों के चक्कर तो काट रहे हैं लेकिन अधिकारी की खाली कुर्सी देखकर उन्हें उल्टे पांव वापिस लौटने पर विवश होना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि यह कैसे व्यवस्था परिवर्तन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चाहे कुछ भी कहें लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ अधिकारियों के तबादले की प्रथा भी है।

विधानसभा क्षेत्र गगरेट में तहसीलदार घनारी रोहित कंवर का तबादला बंगाणा कर दिया गया, लेकिन उनके स्थान पर शायद प्रदेश सरकार नए तहसीलदार की यहां तैनाती करना ही भूल गई। वहीं, खंड विकास अधिकारी ओम डोगरा का यहां से धर्मशाला के लिए तबादला कर दिया गया लेकिन उनके स्थान पर भी किसी खंड विकास अधिकारी को तैनाती नहीं दी गई है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र धीमान पदोन्नत होकर अधीक्षण अभियंता बनकर धर्मशाला गए तो उनका पद भी रिक्त हो गया। ऐसे में लोगों को अपना काम करवाने में दिक्कतें पेश आ रही है। लोगों ने जल्द इस समस्या का समाधान मागा है। वहीं, गगरेट में रिक्त चल रहे पदों को लेकर जब विधायक चैतन्य शर्मा से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं एसडीएम सौमिल गौतम का कहना है ये मामला सरकार के अधिकार क्षेत्र का है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App