इमरान के खिलाफ टेरेरिज्म का केस, PTI समर्थकों के बवाल पर पाकिस्तान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By: Mar 20th, 2023 12:07 am

इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर पीटीआई समर्थकों के बवाल पर पाकिस्तान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एजेंसियां—इस्लामाबाद

तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट में इमरान खान की पेशी के दौरान हुए बवाल को लेकर पाकिस्तान पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। पुलिस ने इमरान खान समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ टेरेरिज्म का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इमरान खान और उनके समर्थकों ने जिस तरह से बवाल काटा उसे देखते हुए इसी तरह की कार्रवाई होनी जरूरी है। इससे कानून को मजाक समझने वाले लोगों को सबक मिलेगा। इमरान खान तोशाखाना मामले की बहुप्रतिक्षित सुनवाई में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद आए थे। उस दौरान इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी। पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प के दौरान 25 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। उसके बाद अदालत ने सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी। जियो न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस ने दर्ज केस में 17 पीटीआई नेताओं को नामजद किया है।

पुलिस का आरोप है कि इमरान के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जांच चौकी और न्यायिक परिसर के मुख्य गेट को ध्वस्त कर दिया। झड़प के दौरान पुलिस के दो वाहन और सात मोटरसाइकिल को जला दिया गया। थाना प्रभारी के आधिकारिक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी जो खान के आवास में अवैध कार्रवाई और हिंसा में संलिप्त थे। उन्होंने ट्वीट किया कि आज पार्टी की कानूनी टीम की बैठक बुलाई गई है। पुलिस ने जिस तरह से लाहौर हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की। पुलिस ने इमरान खान के आवास में दाखिल होकर चोरी की। वो जूस के डिब्बे तक ले गए। निर्दोष लोगों को यातना दी गई।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 70-वर्षीय प्रमुख इमरान खान को अपनी संपत्ति से जुड़ी घोषणाओं में उपहारों का विवरण छिपाने के मामले में अदालत में पेश होना था। 1974 में स्थापित तोशाखाना कैबिनेट डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक विभाग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App