धर्मशाला में टीजीटी की काउंसिलिंग आज से, सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगी काउंसिलिंग

By: Mar 22nd, 2023 9:50 pm
hpu

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला कांगड़ा में मेडिकल, नॉन मेडिकल व आट्र्स के बीएड अभ्यर्थियों गुरुवार और शुक्रवार बैचबाइज 52 पदों के लिए भर्ती करवाई जाएगी। टीजीटी आट्र्स के लिए सात पोस्ट, मेडिकल के लिए छह पोस्ट, नॉन मेडिकल के लिए 39 पोस्ट हैं। काउंसिलिंग धर्मशाला के डिग्री कालेज के समीप राजकीय प्राइमरी स्कूल (नर्सरी) में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगी, जिसमें बैचबाइज अभ्यार्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग के लिए अभ्यार्थियों से संबंधित रोजगार कार्यालय की ओर से भेजे गए मांगपत्रों के अनुसार ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए पत्र भेजे गए। काउंसिलिंग में आने वाले प्रार्थियों को प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान से बीए, बीकॉम, बीएससी व बीएड की डिग्री पास की होनी चाहिए। बैच में आने वाले प्रार्थी को हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से टेट पास होनी चाहिए। जिन प्रार्थियों को काउंसलिंग पत्र हासिल नहीं हुए हैं, कार्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App