आईआईएम धौलाकुआं की भूमि पर न हो अतिक्रमण

By: Mar 28th, 2023 12:20 am

निर्माणाधीन भारतीय प्रबंधन संस्थान के काम में तेजी लाने के लिए आयोजित हुई बैठक, उपायुक्त ने जारी किए दिशा-निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
सिरमौर जिला के धौलाकुआं में निर्माणाधीन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के कार्य में प्रगति लाने के संबंध में उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने आईआईएम के अधिकारियों को समूचे परिसर में चार दीवारी का कार्य जल्द से पूरा करने को कहा। उन्होंने परिसर का निर्माण युद्ध स्तर पर करने के भी निर्देश दिए। आरके गौतम ने कहा कि आईआईएम परिसर की भूमि अथवा आसपास सरकार की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम पांवटा साहिब तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि आईआईएम एक महत्त्वकांक्षी और देश के सर्वोत्तम संस्थानों में है जो आने वाले समय में सिरमौर जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा और गरिमा के अनुरूप इसकी फेंसिंग करना जरूरी है और यह कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने परिसर की भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को जल्द हटाने तथा इस संबंध में अंतिम रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त ने आईआईएम परिसर की 2.230 किलोमीटर सडक़ को आगामी 15 मई तक निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए। उन्होंने इस सडक़ पर पुल का निर्माण कार्य भी जल्द करने को कहा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को कहा कि सडक़ निर्माण में किसी प्रकार की बाधा आती है तो इस संबंध में एसडीएम से तुरंत संपर्क किया जाना चाहिए। अभियंताओं ने अवगत करवाया कि सडक़ का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, आईआईएम के सीएओ पाणीग्राही, सहायक अभियंता एस्टेट सुबे सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दलीप सिंह तोमर, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एएस बोला सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App