गर्मियों में पेयजल का उचित प्रबंध हो…

By: Mar 13th, 2023 12:05 am

कुछ दिनों बाद गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। संकेत यह मिल रहे हैं कि इस बार बहुत गर्मी पड़ेगी। हिमाचल के कई स्थानों पर पारा 45 के पार जा सकता है। ऐसे में पेयजल के लिए लोगों को तरसना न पड़े, इसके लिए सरकार और प्रशासन को अभी से व्यापक प्रबंध कर लेने चाहिए। शिमला व धर्मशाला के अलावा प्रदेश के कई अन्य स्थल भी हैं जहां गर्मियों में पेयजल की समस्या पैदा हो जाती है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को बोतलबंद महंगा पानी खरीदने के लिए विवश होना पड़ता है। इसलिए डलहौजी, कसौली, मनाली, नालदेहरा तथा प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों पर सरकार को पानी की माकूल व्यवस्था करनी होगी। जहां पानी की भारी कमी पड़ती है, वहां पर टैेंकरों के जरिए जलापूर्ति की जानी चाहिए।

-कुलदीप वर्मा, कुटलैहड़, ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App