इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दिवाना बनाया देश, अब तक 2.5 लाख टू व्हीलर बेचे

By: Mar 14th, 2023 4:50 pm

नई दिल्ली। ई. स्कूटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने वर्ष 2025 तक 10 लाख ई. वाहन बेचने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 2.5 लाख वाहन बनाने का रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि देश के 2.5 लाख ई. वाहन बनाने वाला वह पहला ईवी निर्माता बन गया है। राजस्थान प्लांट से 250,000वें मॉडल के साथ बेस्ट-सैलिंग प्रेज़ प्रो को रोल आउट किया गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हम बेहद उत्सुक हैं और अपने उपभोक्ताओं एवं अन्य सभी हितधारकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हम पर भरोसा किया और देश के अग्रणी दोपहिया ब्रांड के रूप में ओकीनावा की स्थिति को और भी मजबूत बना दिया है। 2.5 लाख युनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करना, उच्च गुणवत्ता के सशक्त प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने एवं स्थायी भविष्य की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App