नौहराधार के 500 गांवों में परसा अंधेरा
खराब मौसम होने से तीन 33 केवी सब-स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति फेल, अधिकत्तर गावों में लगातार 14 घंटे तक रही बत्ती गुल
निजी संवाददाता-नौहराधार
तीन 33 केवी सब-स्टेशन में विद्युत आपूर्ति फेल होने से हरिपुरधार, राजगढ़ व नौहराधार क्षेत्र के 500 से अधिक गांव 14 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। बिजली गुल होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में सुबह नौ बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है, जबकि कई परगनों में दोपहर बाद ही आपूर्ति बहाल हो पाई। नौहराधार क्षेत्र में आधी रात के बाद आपूर्ति बहाल हो गई थी, जबकि हरिपुरधार क्षेत्र में सुबह नौ बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। राजगढ़ क्षेत्र के कुछ इलाकों में दोपहर बाद ही आपूर्ति सामान्य हुई। रविवार देर शाम को करीब सात बजे खराब मौसम के कारण हरिपुरधार पनोग लाइन में खराबी आने के कारण 33 केवी सब-स्टेशन पनोग, 33 केवी सब-स्टेशन चाडऩा व 33 केवी सब-स्टेशन राजगढ़ में आपूर्ति फेल हो गई। तीन 33 केवी सब-स्टेशन एक साथ फेल होने के कारण क्षेत्र के 500 से अधिक गांव में अंधेरा पसर गया।
हरिपुरधार क्षेत्र में सोमवार दिन भर भी बिजली की आंख मिचौली चलती रही। 14 घंटे बाद सुबह नौ बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई, मगर 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक फिर आपूर्ति ठप रही। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से चल रही बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हैं। कभी चार घंटे का पावर कट लगता है तो कभी आधा घंटे से एक घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। कई बार तो दिन में आठ से दस बार बिजली गुल हो जाती है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विद्युत आपूर्ति चरमराने के कारण लोगों को जहां कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहा है। उधर, इस संबंध में विद्युत बोर्ड राजगढ़ के एक्सईएन नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार देर शाम को खराब मौसम के कारण हरिपुरधार पनोग लाइन में खराबी आने के कारण तीनों 33 केवी सब-स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति फेल हो गई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। (एचडीएम)