चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ठियोग में दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा नशा, चिट्टा तस्करी में एक मेन सप्लायर किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला पुलिस ने ठियोग उपमंडल में दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों से पकड़े गए चिट्टे की कीमत तीन लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस की अचानक कार्रवाई से क्षेत्र के चिट्टा माफिया हडक़ंप मच गया है। पुलिस चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों के बैक-वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ठियोग के पुलिस कर्मियों ने शैलेन के पास गश्त के दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है।

आरोपी की पहचान निवासी गांव शैलेन तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 29.26 ग्राम चिट्टा पकड़ा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख के करीब कीमत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले लंबे समय से क्षेत्र में नशा तस्करी कर रहा था, जिसे पुलिस टीम ने शनिवार देर रात को दबोच लिया। इसके अलावा पुलिस थाना ठियोग के पुलिस कर्मियों ने एक अन्य मामले में पुलिस ने एक युवक को 13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान निवासी नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी शिरगल गांव में रह रहा था। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।