Una News: ऊना में लुट गए सगे भाई; नंगड़ा में घर से उड़ाए लाखों के गहने, नकदी पर भी हाथ साफ

ऊना-संतोषगढ़ रोड पर स्थित नंगड़ा में अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के वक्त दोनों ही परिवारों के लोग घर में नहीं थे। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाओं का जायजा लेने के साथ साथ पीडि़त परिवारों से बातचीत करते हुए जानकारी भी हासिल की। इस क्षेत्र में पिछले 2 माह से चोरों की लगातार सक्रियता पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा घटना में नंगड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड दो निवासी बृजमोहन पुत्र ओमप्रकाश और उनके भाई बृजभूषण के घर ताले तोडक़र चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया गया है।