प्लेऑफ में पहुंची यूपी वॉरियर्स; तीन विकेट से हराया गुजरात, ग्रेस हैरिस की मैच जिताऊ पारी

By: Mar 21st, 2023 12:08 am

डब्ल्यूपीएल मुकाबले में तीन विकेट से हराया गुजरात, ग्रेस हैरिस की मैच जिताऊ पारी

एजेंसियां— मुंबई

यूपी वॉरियर्ज टीम ने पहली वूमंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। लीग की बाकी दो टीमें बंगलुरु और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। बे्रबोर्न स्टेडियम में सोमवार के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यूपी वॉरियर्ज को हराने के लिए काफी नहीं था। यूपी की बल्लेबाजों ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

विजेता टीम से ग्रेस हैरिस (72 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन) ने अद्र्धशतक जमाए। 179 रन का टारगेट चेज करते हुए यूपी ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में चौथे नंबर पर खेलने आई ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हेरिस ने 53 बॉल पर 78 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 पार पहुंचाया। बाकी का काम सोफी एक्लेस्टन (19 रन) ने कर दिया। किम गार्थ को दो विकेट मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App