ऊना में छात्रों को बताया पानी का मोल

ऊना। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के पर्यावरण क्लब (ईको क्लब) ने विश्व जल संरक्षण दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सतदेव भारद्वाज रहे। मुख्यातिथि प्रोफेसर भारद्वाज ने छात्रों को जल के महत्त्व के बारे में अवगत करवाया। इस वर्ष का विश्व जल संरक्षण दिवस का थीम जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है। इस विषय पर हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें बीएससी प्रथम की छात्रा सुश्री कंचन कुमारी का हिंदी में जल संरक्षण पर दिया भाषण तथा बीएससी प्रथम की छात्रा प्रतीक्षा का अंग्रेजी में दिया भाषण काफी सराहा गया। बीएससी प्रथम के छात्र निशांत कुमार ने जल संरक्षण दिवस पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल के महत्त्व को बताया। क्लब के समन्वयक सहायक प्रोफेसर संजय शर्मा ने सभी को पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा जल संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला।