शाबाश…होली मेले में किया बेहतरीन काम

By: Mar 29th, 2023 12:19 am

पांवटा में कानून और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी सिरमौर और डीएसपी ने पुलिस जवानों की थपथपाई पीठ

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में होली मेले के दौरान कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर व मेला ड्यूटी में अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस जवानों की पीठ थपथपाई तथा उन्हें पुरस्कृत किया। बता दें कि पांवटा में 339वां होली मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान नगर परिषद पांवटा द्वारा तीन दिन की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया, जिसमें कई नामी कलाकार पहुंचे लेकिन बात जब बाहरी कलाकारों की आती है तो सुरक्षा ओर भी जरूरी हो जाती है। 339वां होली मेले में डीएसपी पांवटा की अगवाई में पांवटा पुलिस द्वारा शानदार कानून व्यवस्था बनाई गई। इसके लिए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पांवटा पुलिस की पीठ थपथपाई।

उन्होंने किया पांवटा साहिब में आयोजित होने वाला होली मेले में बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं। ऐसे में सुरक्षा और भी जरूरी हो जाती है, क्योंकि जेब कतरे घूमते रहते हैं। यही नहीं कब किसके साथ मेले में क्या अनहोनी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता इसलिए पुलिस जवानों का स्तर्क होना बहुत जरूरी है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे जिसे पुलिस जवानों ने बखूबी निभाया। मेले के दौरान पांवटा यातायात पुलिस जवानों ने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाए रखा जिसकी सभी ने तारीफ की। जिसके लिए एसपी सिरमौर ने लगभग 40 पुलिस जवानों को सम्मानित किया। (एचडीएम)

इन पुलिस कर्मचारियों को मिला सम्मान
एचसी मनोज, एचसी हंसराज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सोहन पंत, सांजेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, अशोक ठाकुर, प्रमोद, ओम प्रकाश, ओम प्रकाश सिंघपुरा, विनोद कुमार, जसवीर सिंह कालाअंब, विवेक भादारी संगड़ाह, सुखबीर सिंह, दिनेश, अजय हरिपुरधार, भूपेंद्र रेणुकाजी, ओमपाल गुन्नूघाट, कुलदीप सिंह, रमेश चंद, रमेश, रोशन, उमेश, रणवीर, जगपाल, ओम प्रकाश, विक्की शर्मा, विक्रमजीत, नितिश, चमन, बाबू लाल सम्मानित हुए।
दो सप्ताह तक दी दिन रात सेवा
पांवटा साहिब। सप्ताह तक चलने वाले होली मेले में बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं। ऐसे में सुरक्षा और भी जरूरी हो जाती है। पांवटा पुलिस ने हर बार की तरहर इस बार भी अपनी ड्यूटी का काफी अच्छे तरीके से निभया, जिससे कहीं पर भी अव्यवस्था नहीं हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App