बिलासपुर में नहीं रुकने देंगे विकास
निजी संवाददाता- बरमाणा
सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कसोल और सेडपा में दो शोक संतप्त परिवारों से मिले। उन्होंने कसोल में जय सिंह और सेडपा में युवा नेता डिंपल की दादी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इसके उपरांत उन्होंने आरसी कालोनी सेडपा में पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे क्षेत्र के प्रसिद्ध संतराम टेलर मास्टर के घर जाकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने पिछली बरसात के दौरान उनके मकान पर गिरी एनटीपीसी द्वारा निर्मित रिटेनिंग वाल का मुआयना भी किया। बाद में हरनोड़ा के युवाओं ने हेमराज शर्मा की अगवाई में किया स्वागत। हरनोड़ा पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं रूकेंगे। इस दौरान पंचायत प्रधान देशराज ठाकुर ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा। पूर्व विधायक ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि मेरा साथ पूरा मिलेगा। इसके लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए साथ दे और मुख्यमंत्री से आपकी सभी समस्याओं के बारे में अवगत करवाऊंगा।
इस अवसर उनके साथ स्थानीय लोग हीरापाल सिंह, पूर्व उपप्रधान जोगिंदर ठाकुर, अमरनाथ, अमर सिंह, महिंद्र कुमार, राजकुमार व विक्की के साथ दर्जन युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह दौरा खास तौर से सांत्वना देने के लिए था और इसके अलावा लोगों की समस्या को भी सुना गया है। इन लोगों ने कोलडैम परियोजना से विस्थापितों को मिलने वाली एक प्रतिशत विद्युत उत्पादन से संबंधित समस्या के बारे में अवगत करवाया कि अभी तक यह राशि नहीं मिली है। इस एक प्रतिशत विद्युत उत्पादन से संबंधित वाली सूची में अधिकतर लोगों के नाम भी दर्ज नहीं है। इसके अलावा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने हरनोड़ा में लंबित पड़ी कोलडैम सिंचाई योजना को सिरे चढ़ाना व जल्द ही मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को कोलडैम में इन सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन को करवाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि किसानों को समय पर सिंचाई योजना का लाभ मिले। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बिलासपुर में भी नए उद्योग स्थापित करने व पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में मास्टर प्लान की तैयारी की जा रही है।