हिमाचल दिवस पर ऐतिहासिक चौगान में सजेगा समारोह
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि हिमाचल दिवस का जिलास्तरीय समारोह का आयोजन मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगान में किया जाएगा। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को हिमाचल दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बचत भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने जिला अधिकारियों से समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं को समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे शुरू होगा। मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसमें पुलिस, होमगार्ड, एससीसी व एनएसएस के स्वयंसेवी हिस्सा लेंगे। समारोह में शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक दलों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवाओं और कार्य करने वाले लोगों और अधिकारियों-कर्मचारियों सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में उगे घास को हटाने, रेलिंग व बेंच इत्यादि को रंग रोगन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चौगान में स्थापित हाई मास्ट लाइट को जल्द ठीक किया जाए। बैठक के दौरान 17 विभिन्न मदों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। बैठक में कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम अरुण शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक़, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड प्रवेश ठाकुर, तहसीलदार संदीप कुमार व सहायक अभियंता नगर परिषद राजेश चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App