स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है गोमूत्र, IVRI की रिपोर्ट में खुलासा, भैंस का मूत्र अधिक प्रभावी
नई दिल्ली। जो लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए गोमूत्र का सेवन करते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल गोमूत्र को लेकर भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) की रिसर्च रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। संस्थान ने दावा किया है कि गोमूत्र मनुष्यों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। संस्थान का कहना है कि गोमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं जिनका सेवन करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी दावा किया गया है कि गोमूत्र के मुकाबले भैंस का मूत्र ज्यादा प्रभावी है। IVRI में पीएचडी कर रहे छात्रों के साथ संस्थान के भोज राज सिंह के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया कि गोमूत्र मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई सहित करीब 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। PHD कर रहे छात्रों की यह रिपोर्ट ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट रिसर्चगेट में प्रकाशित हुई है।
महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि तीन प्रकार की गायों, भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के नमूनों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इन नमूनों के एनालिसिस से पता चलता है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक थी। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि स्वस्थ इंसान के मूत्र में भी हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। हालांकि गोमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया होता है या नहीं इसको लेकर आगे अभी रिसर्च की जा रही है।
भोजराज सिंह ने कहा कि ऐसी धारणा है कि गोमूत्र जीवाणुरोधी होता है लेकिन यह बात सही नहीं है। इसमें कई ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो मनुष्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में गोमूत्र के सेवन से बचना चाहिए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App