डीएवी ऊना का रिजल्ट रहा शानदार

By: Apr 1st, 2023 12:45 am

एलकेजी में आहना ने झटका प्रथम स्थान, कक्षा यूकेजी से कनव भी रहा पहले नंबर पर

नगर संवाददाता-ऊना
डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में शुक्रवार को एलकेजी से नवमीं कक्षा तक व जमा एक आर्टस, साइंस व कामर्स स्ट्रीम का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के प्रिंसीपल ने बताया कि एलकेजी से आहना ने प्रथम, गुरप्रीत कौर ने द्वितीय और वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी से कनव पहले, मनराज चाहल दूसरे व वतसल ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा पहली में गुरदेव प्रथम, कनिश दूसरे और जान्हवी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा दूसरी से प्रियांशी और मीनाक्षाी ने प्रथम, शिवम ने दूसरा और सिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से कार्तिक और नवनीत कौर प्रथम, गौरी द्वितीय और अन्नया तृतीय स्थान पर रही। कक्षा चौथी से मुक्ता प्रथम, वैष्णवी द्वितीय और लवनीत कौर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा पांचवी में कनिका पटियाल प्रथम, हरजीत सिंह द्वितीय और अर्शित ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा छठी में आरूषी ठाकुर ने पहला, भूमि और नेहा सैणी ने द्वितीय और गरिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा सातवीं से कुलविंद्र कौर प्रथम, चाहत •ाट्टी द्वितीय युवराज सिंह तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा आठवीं से समरजीत सिंह प्रथम,वंश कुमार द्वितीय व अंजलि कुमारी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा नवीं से वि•ाा शर्मा प्रथम, रिया ठाकुर द्वितीय और अन्नया तीसरे स्थान पर रही।

कक्षा जमा एक आटर्स संकाय से अर्शिता ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, वंश पुरी ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और समृति चौधरी ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। साइंस संकाय से वंश ठाकुर 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। सुहानी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही और हरमन कौर ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय से ईश ठाकुर ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दिया पुरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और आर्यन हांडा ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल पुष्पेंद्र सिंह ने अभिभावकों और बच्चों को बढिय़ा परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों के प्रति पे्ररित किया जाता है। शिक्षा को सुधारने के लिये अविभावक भी अपने अपने विचार दे सकतें हैं। शिक्षा के स्तर को मबूत करना हमरा कत्र्तव्य है। इस मौके पर अभिभावकों के साथ आए हुए बच्चे और स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App