बागबानी मंत्री नेगी ने विभागों का किया निरीक्षण

किन्नौर में कई अफसर साथ रहे मौजूद, अधिकारियों को गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों के दौरे के दौरान राजस्व बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूह में नवनिर्मित बस स्टैंड, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एवं स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मंत्री के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही इन संस्थानों को बेहतर सुविधाओं से लैस करने के आदेश दिए।

श्री नेगी ने पुह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण करते हुए स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार किया जाए। अभी सुनिश्चित करें कि स्कूलों को प्राप्त आधुनिक संसाधन का प्रयोग शिक्षण में हो। शिक्षण के साथ साथ खेलो के क्षेत्र में भी छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पूह स्कूल में लाखो के आईटी उपकरणों का प्रयोग शिक्षण में सही ढंग से न होने पर केबिनेट मंत्री ने स्कूल प्रशासन के प्रति नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्कूल प्रशासन को हिदायत दी कि सरकार द्वारा स्कूलों को प्राप्त आधुनिक उपकरणों का भरपूर प्रयोग शिक्षण के लिए किया जाए और इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया जाए अन्यथा इन उपकरणों की सार्थकता समाप्त हो जाएगी।