इनसान का दिमाग सबसे पावरफुल मशीन, इन्फोसिस के को-फाउंडर ने दी नसीहत

By: Apr 21st, 2023 11:32 pm

बेवजह है चैटजीपीटी की चिंता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी क्रांति की तरह आया है और दावा है कि इसके जरिए मशीनों में सोचने-समझने की क्षमता विकसित हो रही है। चैटीजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट ढेरों संभावनाओं को जन्म दे रहे हैं और चंद सेकंड्स में ढेरों मुश्किल काम कर रहे हैं। एक्सपट्र्स को डर सताने लगा है कि आने वाले दिनों में एआई इनसानी दिमाग की जगह न ले ले। हालांकि, भारतीय टेक कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति दुनिया की किसी टेक्नोलॉजी को इनसानी दिमाग से बेहतर नहीं मानते। एक इंटरव्यू के दौरान नारायण मूर्ति ने चैटजीपीटी और एआई से जुड़ी संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, सिर्फ चैटजीपीटी जैसा एआई पावर्ड चैटबॉट ही नहीं, बल्कि कोई भी चीज इंसानी दिमाग को नहीं हरा सकती। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी के कुछ जानकारी जुटाने और निबंध लिखने जैसे काम करने के लिए ही बेहतरीन टूल है।

इनसानी दिमाग से एआई की तुलना को उन्होंने सिरे से नकारते हुए इनसानी दिमाग को बेहतर बताया। इंटरव्यू के दौरान इन्फोसिस को-फाउंडर ने कहा, मेरा इस बात पर अटूट विश्वास है कि इनसानी दिमाग दुनिया की सबसे शक्तिशाली कल्पनाशील मशीन है। ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जो इनसानी दिमाग को टक्कर दे सके। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कयास लग रहे हैं कि चैटजीपीटी जैसे एआई बॉट्स आने वाले दिनों में इनसानी नौकरियों के लिए खतरा बन सकते हैं और इनसानों की जगह ले सकते हैं। नारायण मूर्ति ने कहा कि वे चैटजीपीटी का इस्तेमाल एक टूल की तरह करना शुरू करेंगे, जिससे वे बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे और आउटपुट की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके, लेकिन इसे इनसानों की जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसानी दिमाग ही ऐसी चीज है, जिसके चलते एक इनसान दूसरे से अलग होता है। उन्होंने इंटरव्यूअर से कहा कि अगर हम दोनों के पास चैट जीपीटी हो तो प्रतिस्पर्धा की स्थिति में उसे बेस की तरह इस्तेमाल करने के बाद हम अपनी समझ के हिसाब से बदलाव करेंगे। पिछले साल नवंबर में अमरीकी कंपनी ओपनएआई की ओर से चैटजीपीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया गया था। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एक टूल है, जिससे ढेरों सवाल पूछे जा सकते हैं और यह इनसानों की तरह बात करते हुए जवाब देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App