गर्मियों में अगर आप भी कर रहे हैं चिल्ड बीयर का सेवन, तो हो जाएं सावधान! मौत के मुंह तक पहुंचा देगी छोटी सी गलती…

By: Apr 17th, 2023 12:28 pm

नई दिल्ली। यार गर्मी बहुत लग रही है, चलो चिल करते हैं। पार्टी करते हैं। एन्ज्वॉय करते हैं। एक-एक चिल्ड बीयर लगाते हैं। यह वे शब्द हैं, जो अकसर लोगों में सुनने को मिलते हैं। बहाना चाहे कोई भी हो, लेकिन गर्मियों में शरीर की प्यास बुझाने के लिए अकसर लोग ठंडी बीयर पीने से पीछे नहीं रहते, लेकिन क्या आपको पता है कि बीयर से कभी प्यास नहीं बुझती, उलटा यह शरीर के लिए बेहर नुकसानदायक होती है। क्योंकि इसमें एल्कोहल होता है। कई लोगों का मानना है कि बीयर से कुछ नहीं होता और एक आध बॉटल पी लेंगे तो क्या हो जाएगा, लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक है। कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि बीयर से पत्थरी निकल जाती है, लेकिन यह सब कहने की बाते हैं। आज हम बताएंगे कि बीयर पीने से क्या नुकसान हैं।

  • डाक्टरों का कहना है कि बीयर पीने के बाद बार-बार पेशाब आता है, जिससे शरीर पानी निकल जाता और बॉडी डिहाइड्रेशन की ओर चली जाती है
  • बीयर में एल्कोहल की मात्रा होती है, जिसके पीने से लिवर संबंधी रोग पनपने लगते हैं और शरीर में गंभीर बिमारियां शरू हो जाती हैं
  • एल्कोहॉल के अंदर इथेनॉल होता है, जो कि एंटी-ड्यूरेटिक हॉर्मोन को रोक देता है
  • गर्मी में शरीर वैसे ही तपा हुआ होता है और बीयर पीने के बाद बॉडी का टेंपरेचर बढ़ जाता है, जिससे ज्यादा पसीना आने लगता है और शरीरी अंदर से सूख जाता है
  • शुगर, तनावग्रस्त और हार्ट पेशेंट के लिए बीयर बेहद खतरनाक है
  • अकसर देखा गया है कि लोग खाली पेट इसका सेवन करने लग पड़ते हैं, जो कि बेहद खतरनाक है। खाली पेट बीयर के सेवन से एल्कोहल बहुत जल्दी खून में मिल जाता है, जिससे भयंकर बिमारियों के चांस बढ़ जाते हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App