कोरोना से लडऩे के लिए किन्नौर तैयार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉण् सोनम नेगी ने बताया कि जिला में कोविड 19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इन मॉक ड्रिल में कोविड.19 के मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में इससे निपटने के लिए ऑक्सीजनए दवाई व स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने का पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में जिला किन्नौर में कॉविड.19 के मामलों में वृद्धि होती है तो जिला ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।

उन्होंने बताया कि जिला के 29 स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन तथा दवाईयां पर्या मात्रा में उपलब्ध हैं। बता दें कि देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती कोरोना की संक्रमण दर के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को हुई मॉकड्रिल केंद्र के निर्देशों के बाद की गई। इसी बीच हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि बढ़ते मामलों के बीच लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का सलीके के साथ पालन करें।