LIVER: शराब ही नहीं; दूसरी चीजोंं से भी खराब हो जाता है लिवर, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट…

By: Apr 19th, 2023 5:35 pm

लिवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, वहीं इसका कार्य भोजन को पचाना होता है। इसके अलावा लिवर पित्त बनाने के साथ-साथ शरीर से विषैले पदार्थ निकालने और बॉडी को डिटॉक्स करने के काम भी आता है। लिवर का काम ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने और प्रोटीन बनाने का भी होता है। ऐसे में लीवर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।

ऐसे में आप धूम्रपान, एल्कोहल, जंक फूड, प्रोसेस फूड, फास्ट फूड आदि से दूर रहें और नियमित व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम से लीवर की चर्बी भी कम हो सकती है। पंजाब में पटियाला के मणिपाल हॉस्पिटल के डा. गुरबख्शीश सिंह सिद्धू सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ने विश्व लिवर दिवस के अवसर पर बताया कि नान अल्कोहॉलिक फैटी लीवर से 20 प्रतिशत लीवर कैंसर व सिरोसिस होते हैं। डा. सिद्धू ने बताया कि मानव शरीर के पाचन तंत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाला लिवर हमारे खाने-पीने की हर चीज को प्रोसेस करता है, जिसमें दवा भी शामिल है।

लिवर की कार्यप्रणाली के बिना जीवित रहना असंभव है और यह एक ऐसा अंग है, जिसे अच्छी तरह से बनाए रखने और देखभाल करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि लिवर को स्वस्थ रखने के लिए वजन का नियंत्रित होना भी बेहद जरूरी है, जो लोग मोटापे से परेशान हैं उनके शरीर में फैटी लिवर की समस्या बढ़ सकती है। परिवार वालों के साथ निजी चीजों को शेयर करते हैं, जिससे भी लिवर से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए टूथब्रश, रीजन, नाखून कतरनी आदि को शेयर नहीं करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App