भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी में मेधावी नवाजे

By: Apr 1st, 2023 12:55 am

एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने होनहारों को बांटे सर्टिफिकेट, सुनहरे भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

नगर संवाददाता- चंबा
भारतीय पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चंबा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर अव्वल स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने साथ ही मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में अयांश चौहान, राजबीर सिंह व शानबीर ने ए प्लस ग्रेड हासिल किया। लोअर किंडर गार्टन में शिवाक्ष खन्ना, जोहैब अली शाह, आरब ठाकुर व अरूणिम शर्मा और अप्पर किंडर गार्टन में निशांत ठाकुर, इलाक्षी, दिव्यांशी, शिव ओम कश्यप, नेहा ठाकुर, ओजस वशिष्ठ व यशमिता राणा ने ए प्लस ग्रेड में परीक्षा पास की। पहली कक्षा में अवनी भारद्धाज, शायरा कश्यप व इशिता, दूसरी कक्षा से वैभव वत्सल महाजन, इक्षतु कोमराय, तरूना ठाकुर व पीयूष रियाक्षी ने ए प्लस ग्रेड पाया।

तीसरी में हर्षित ने 95.6 अंक लेकर पहला व वैष्णवी ने 92 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। चौथी में प्रवन ठाकुर, वेदांत चौणा व दिव्यांशी ने ए प्लस ग्रेड पाया। पांचवीं कक्षा में कार्तिक व मेधांश ने 95.6 अंक लेकर संयुक्त तौर से पहला व दिव्यांश व परमजीत ने 93.6 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। छठी कक्षा में जिनेशा, भास्कर शर्मा व पूर्वी रावत व सातवीं कक्षा में एश्वर्या देवर व नितिन ठाकुर ने ए प्लस ग्रेड पाया। आठवीं कक्षा में अक्षरा महिन्या ने 99.1 फीसदी अंक लेकर पहला व हितेन गुप्ता ने 93.7 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। नौंवी में तनिष्का महाजन ने 95.14 फीसदी अंक लेकर प्रथम व चिन्मयी 90.42 फीसदी अंक लेकर द्वितीय रही। ग्यारहवीं विज्ञान संकाय में हरीति लाधयाल ने 95.8 अंक लेकर पहला व हंसिका भाटिया ने 95.6 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डीपी मल्होत्रा व प्रिंसीपल भुवन शर्मा सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App