प्लीज! जंगलों को आग से बचाने में साथ दें

फायर सीजन में सोलन में आम लोगों से वन विभाग कर रहा सहयोग की अपील, न फैलने दें आग
मोहिनी सूद-सोलन
गर्मियों के दिनों में वनों में आगजनी की घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा जन साधारण से विभाग की मदद का आग्रह किया जा रहा है। बता दे कि सोलन के घने जंगलों में पिछले साल भी आगजनी की काफी घटनाएं हुई। इन आगजनी की घटनाओं में जंगल कई कई दिनों तक धू-धू कर सुलगते रहे और वन्य जीव प्राणियों सहित वन संपदा का नुकसान हुआ। आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वन विभाग की ओर से घासनी में आग लगाने की अनुमति प्रपत्र जारी किया है। इस प्रपत्र को लेकर निश्चित तिथि व समय पर वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में घासनी में आग लगाने का प्रावधान किया गया है, ताकि इस प्रकार की आग वन क्षेत्र में न फैले। वन विभाग ने लोगों से अपील की कि गर्मियों के दौरान जंगलों को आगजनी की घटनाओं से बचाएं। यदि कोई आग लगाता हुआ दिखाई देता है तो इसकी जानकारी क्षेत्र के वन अधिकारी को तुरंत दें, ताकि विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई करे।
वन मंडलाधिकारी कुनाल अंगीरस ने बताया कि गर्मियों के दिनों वनों में आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से घासनी में आग लगाने संबंधित अनुमति प्रपत्र जारी किया गया है। इस प्रपत्र को लेकर निश्चित तिथि व समय पर वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में घासनी में आग लगाने का प्रावधान किया गया है, ताकि इस प्रकार की आग वन क्षेत्र में न फैले। ग्राम सभा में ग्राम वासियों को इस प्रपत्र की जानकारी दी गई व इसका प्रारूप मुहैया करवाया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि गर्मियों के दौरान जंगलों को आगजनी की घटनाओं से बचाएं। यदि कोई आग लगाता हुआ दिखाई देता है तो इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारी को तुरंत दें ताकि विभाग संबंधित व्यक्ति पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करें। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App