प्रीति पहलवान ने जीता बम्म दंगल

दिल्ली के रोहित को हराकर मुकाबला किया अपने नाम, पहलवानों को किया सम्मानित
निजी संवाददाता- बम्म
कैथल हरियाणा के प्रीति पहलवान ने बम्म दंगल की बड़ी माली का खिताब अपने नाम किया है। प्रीति पहलवान का मुकाबला दिल्ली के रोहित पहलवान के साथ हुआ, जिसमें काफी जद्दोजहत के बाद चित पट करने में सफलता हासिल की। हालांकि फाइनल मुकाबला बहुत ही रोचक व दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। कुश्तियों का आगाज दिव्यांश शर्मा काथला व मनदीप कैथल के नन्हे पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ। उसके बाद क्षेत्र की महिलाओं ने लखदाता पीर की अखाड़ा रस्म को विधिवत रूप में पूरा किया उसके साथ ही छोटे-छोटे पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए। इससे पहले छोटी माली का खिताब कुरूक्षेत्र हरियाणा के अंकुश युवा पहलवान के नाम रही। उन्होंने दिल्ली के सागर पहलवान को कांटे की टक्कर से बड़ी जद्दोजहत में चित पट करने में सफलता हासिल की।
इस दंगल में पहलवानों के बहुत ही रोचक मुकाबले हुए जिनमें रोहित दिल्ली ने संदीप तलवंडी, संदीप तलवंडी ने मंजीत हरियाणा, सौरव नैना देवी जी ने रवि उत्तर प्रदेश, सुनील कुमार कैथल ने छोटा खली चिक्का, रोहित दिल्ली ने पप्पू नैना देवी जी, अंकुश कुरूक्षेत्र ने बिल्ला मोहाली को दिलचस्व मुकाबले में पराजित किया। सबसे छोटी माली के मुकाबले में सागर दिल्ली ने साहिल अमृतसर को पराजित कर खिताब पर कब्जा हासिल किया। विजेता, उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार, गागर, गुर्ज भेंटकर सम्मानित किया गया। रैफरी कहनू राम ने कुश्तियों को करवाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान लखदाता छींज कमेटी बम्म के प्रधान लश्करी राम शर्मा, कुलदीप सिंह चड्डा, अजय व निक्का राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।