विस्थापितों की समस्याओं का जल्द करें समाधान

By: Apr 17th, 2023 12:10 am

बागबानी मंत्री जगत सिंह ने एनटीपीसी प्रबंधन को दिए निर्देश, लाडा राशि-सीएसआर पर ली जानकारी

निजी संवाददाता-बरमाणा
एनटीपीसी विस्थापितों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए। वहीं, लाडा के अंतर्गत राशि को भी विस्थापितों की समस्याओं के समाधान पर खर्च किया जाए, ताकि विस्थापितों को लाभ मिल सके। यह बात बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक के दौरान कही है। मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, मंत्री जगत सिंह नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंत्री जगत सिंह ने कहा कि विस्थापितों की समस्याएं सुलझाई जाएं।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डा. हीरा पाल सिंह ठाकुर ने मंत्री जगत सिंह नेगी को ऑस्टियों को रोजगार को लेकर और अभी तक परियोजना से न मिल रहे लाभांश को लेकर अवगत भी करवाया। बैठक में पूर्व विधायक तिलक,उपमंडलाधिकारी सदर अभिषेक गर्ग, उपपुलिस अधीक्षक बिलासपुर मुख्यालय राजकुमार तथा एनटीपीसी कोलडैम से लव टंडन महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डा. हीरा पाल सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान देश राज ठाकुर, पूर्व उपप्रधान जोगिंद्र सिंह ठाकुर एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने कोलडैम स्टेशन में चल रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने परियोजना से प्रभावितों को लाडा के तहत मिलने वाले लाभांश और सीएसआर के ऊपर भी काफी देर चर्चा की। उधर, मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने बताया कि एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विस्थापितों व ग्रामीण महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए खेलों को बढ़ावा, लोक गीत-संगीत एवं नृत्य, आसपास स्कूल की बच्चियों के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान आदि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App