स्कूल प्रबंधन समिति ने किया सहयोग का स्वागत

By: Apr 2nd, 2023 12:55 am

राजकीय उच्च विद्यालय जामली के पूर्व छात्र ने स्कूल को दिए एक लाख

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जामली में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के रूप में स्कूल के पुराने छात्र बाबू राम पंवार ने स्कूल को निजी कोष से एक लाख की राशि दान की है। स्कूल की मुख्याध्यापिका स्वर्णलता व एसएमसी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगवीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में राजकीय उच्च विद्यालय जामली के पुराने छात्र बाबू राम पंवार ने स्कूल प्रबंधन समिति को एक लाख की राशि दान की है जिससे स्कूल के विकास के कार्य व स्कूल विद्यार्थियों के उपयोग में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। स्कूल की मुख्याध्यापिका स्वर्णलता ने बताया कि बाबू राम पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से वर्ष 1968 में आरंभ की थी।

1976 में आठवीं की परीक्षा उन्होंने जामली स्कूल से ही उत्तीर्ण की। बीआर पंवार मारुति सुजुकी कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उधर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह, स्कूल की मुख्याध्यापिका स्वर्णलता व स्कूल के शारीरिक शिक्षक जंगबीर ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शिक्षा अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत बीआर पंवार ने स्कूल को जो एक लाख का अनुदान दिया है स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रबंधन उनका इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में स्कूल के अन्य छात्रों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App