2232 ने दिया लीट एग्जाम, तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 900 सीटों के लिए संचालित की परीक्षा

By: May 29th, 2023 12:06 am

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 900 सीटों के लिए संचालित की परीक्षा, 2529 ने करवाया था पंजीकरण

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) का आयोजन रविवार को किया गया। प्रदेशभर से 2232 अभ्यर्थियों ने यह दी। बोर्ड की ओर से संचालित प्रदेशभर में 14 केंद्रों में लीट की परीक्षा सफल हुई। यह परीक्षा दो घंटे चली। प्रदेशभर में 900 सीटों के लिए 2529 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से प्रदेशभर के कुल 2232 अभ्यर्थियों ने लीट परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 297 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी। जिन पर कंट्रोल करने के लिए धर्मशाला में स्थित तकनीकी शिक्षा बोर्ड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिन पर बोर्ड के सचिव डा. आरके शर्मा के खुद ऑनलाइन मॉनिटर किया गया।

गौरतलब है कि लीट परीक्षा के लिए छह मई तक आवेदन तिथि निर्धारित की गई थी। इसमें 136 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन तो किया था, लेकिन फीस व अन्य कारणों से बोर्ड ने इनके आवेदन रद्द कर दिए थे। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि लीट की परीक्षा सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक चली। परीक्षा कुल 400 अंक की रही, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में परीक्षा सफल रही और सभी केंद्रों में धर्मशाला से उनके द्वारा ही नियत्रंण किया गया। इस दौरान परीक्षा में कोई नकल का मामला नहीं आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App