चंडीगढ़ के सौंदर्यीकरण को 42 लाख, नगर निगम की वित्त-अनुबंध कमेटी की बैठक में विकास कार्यों को झंडी

By: May 27th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सेक्टर 20 मार्केट में पेवर ब्लॉक की री-फिक्सिंग सहित बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए शोरूम के सामने चेक्ड टाइल्स और लैंडस्केपिंग कार्यों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य पर नगर निगम द्वारा करीब 42 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। महापौर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की वित्त व अनुबंध कमेटी की बैठक में कमेटी के सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों के विकास कार्यों से संबंधित लाखों के अनुमानित व्यय को भी हरी झंडी दी। कमेटी के सदस्यों ने बैठक के दौरान प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें प्रवानगी दी। वित्त व अनुबंध कमेटी ने सेक्टर 41ए के पार्कों में सीमेंट कंक्रीट ट्रैक के निर्माण की अनुमानित लागत 32 लाख 17, सेक्टर 45 और 46 के विभिन्न पार्कों में ग्रीन बेल्ट में स्टील पाइप बेंच के प्रावधान की अनुमानित लागत 14 लाख 64 हजार रुपए, मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स मनीमाजरा के आसपास के विभिन्न पार्कों में टोवाल पर फ्लैट रेलिंग लगाने के लिए 32 लाख, सेक्टर 45, 46 के विभिन्न पार्कों, ग्रीन बेल्ट में बच्चों के खेलने के उपकरण की व्यवस्था के लिए 48 लाख 40 हजार, सेक्टर 25 में ईसाई कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण कार्य आदि के लिए 5 लाख, सेक्टर 30ए में पार्क के विकास के लिए 16 लाख 25 लाख,सेक्टर 32.सी में ईडब्ल्यूएस हाउस की सडक़ों के पुनर्निर्माण के लिए 45 लाख , ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 47 में आंतरिक सडक़ों की मरम्मत पर काटे गए सडक़ के पुनर्निर्माण के लिए 43 लाख अन्य कार्यों को मंजूरी दी।