टीपरा-धौलर माजरी के विकास पर खर्च होंगे 50 लाख

By: May 27th, 2023 12:17 am

सीपीएस राम कुमार चौधरी ने टीपरा गांव में किए संपर्क मार्ग के लिए टाइल्स, पुलिया और डंगों का शिलान्यास

विपिन शर्मा-बीबीएन
मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर के टीपरा गांव के वार्ड नंबर-4 में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकारण (बीबीएनडीए) के माध्यम से निर्मित संपर्क मार्ग के लिए टाइलें, पुलिया व डंगो का शिलान्यास किया। राम कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पंचायत सूरजपुर के टीपरा व धौलर माजरी गांव के विकासात्मक कार्यों के लिए 50 लाख रुपए की राशि बीबीएनडीए के माध्यम से स्वीकृत की गई है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि आगामी वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए उन्हें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दून विधानसभा क्षेत्र की सभी जायज मांगों एवं समस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा। सीपीएस राम कुमार ने कहा कि आगामी वर्षों में क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पक्के मार्गों से जोड़ा जाएगा और विकास के सभी कार्य तय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे।

उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य के संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकारण की निधि से दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सूरजपुर के टीपरा गांव की हरिजन बस्ती वार्ड नंबर-1 में मोक्ष धाम निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूरजपुर की प्रधान पार्वती देवी, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र, ग्राम पंचायत मंधाला के पूर्व प्रधान कुलतार सिंह, बीबीएनडीए के सहायक अभियंता दिगविजय, उजागर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App