केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ पवार का साथ, अरविंद केजरीवाल बोले, अब खडग़े-राहुल गांधी से मांगेंगे समय

By: May 26th, 2023 12:08 am

एजेंसियां — मुंबई

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए यह मुलाकात की गई। शरद पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को मैं इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगूंगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि जब ये (दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाला) बिल राज्यसभा में आएगा, तो इस बिल को वहां पास नहीं होने देंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली की लड़ाई नहीं है, यह पूरे संघीय संरचना की लड़ाई है। हम सभी गैर-भाजपा दलों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App