वेतन न मिलने पर आशा वर्कर्स ने खोला मोर्चा

By: May 27th, 2023 12:17 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के राजपुरा ब्लॉक की आशा वर्करों ने प्रदर्शन के माध्यम से सही समय पर वेतन मानदेय देने को लेकर प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। इस दौरान आशा वर्कर द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। आशाओं का कहना है कि समय से पहले अपने सभी कामों को निपटाने के लिए निरंतर तत्त्पर रहती हैं, लेकिन उन्हें समय पर मानदेय न मिलने पर उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि फील्ड में जाने के समय न तो कभी धूप देखती है न छाया न बारिश देखती हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन-रात अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ संपन्न करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

इस दौरान आशा वर्कर ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और उचित मानदेय समय पर देने की मांग भी की। उधर सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि आशाओं का वेतन समय पर न मिलने का सबसे विशेष कारण बजट का न होना है। उन्होंने आश्वासन देते हुए आशाओं से वादा किया है कि दो महीने का वेतन उन्हें आज ही दे दिया जाएगा और भविष्य में हर महीने समय पर वेतन दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App