बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने बहाया पसीना

साई होस्टल में दो दिवसीय ट्रायल में 85 खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
भारतीय खेल प्रधिकरण जीरकपुर के निर्देशानुसार साई स्पोर्टस होस्टल बिलासपुर में बाक्सिंग के ट्रायल आयोजित किए गए। इस ट्रायल में करीब 85 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दो दिवसीय ट्रायल की प्रक्रिया के तहत पहले दिन खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया गया। ट्रायल के दौरान न केवल प्रदेश बल्कि देश भर के बाक्सिंग खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जानकारी के अनुसार साई होस्टल बिलासपुर में खाली पड़ी सीटों को भरने को लेकर ट्रायल आयोजित किए गए।

बॉक्सिंग के खिलाड़ी ट्रायल के लिए निर्धारित समय और स्थान पर पहुंच गए थे। वहीं, बेहतर प्रशिक्षकों ने इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को परखा। होस्टल में चयनित होने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उधर, इस बारे में साई होस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि बाक्सिंग खिलाडिय़ों के लिए ट्रायल आयोजित किए गए हैं। नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले होस्टल के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वहीं, जो खिलाड़ी चयनित होंगे उन्हें भी बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह आगे बढ़ सकें।