एटीएम से नहीं निकला कैश, लोग घर लौटे निराश

गांधी चौक से लेकर फल मंडी तक के एटीएम से नहीं निकले रुपए, कोई आउट आफ आर्डर तो किसी में तकनीकी समस्या

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
शहर में शुक्रवार के दिन लोगों को उस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब यहां स्थापित एटीएम मशीनों से रुपए नहीं निकल पाए। ऐसा नहीं कि एकाध एटीएम मशीन में पैसा नहीं था बल्कि अधिकांश एटीएम मशीनें कैशलेश ही नजर आईं। रुपए निकलवाने के लिए लोग शहर भर की एटीएम मशीनों के चक्कर काटते रहे। हर मशीन से उन्हें निराश होकर ही लौटना पड़ा। गांधी चौक हमीरपुर से शुरू हुआ एटीएम मशीनों के दर्शन करने का सिलसिला फल मार्केट तक चलता रहा। कई लोग जाते हुए बैंक प्रबंधन को कोसते नजर आए कि उनकी नाकामी के कारण चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई एटीएम मशीनें आउट आफ आर्डर थी तो कई मशीनों में तकनीकी समस्या आ गई थी। इस वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को सरकारी अवकाश होने की वजह से लोग बैंकों से भी पैसा नहीं निकलवा सके। एटीएम मशीनों खाली होने की सूरत में लोग प्रबंधों को ही कोसते हुए नजर आए। लोग अपने साथ रुपए नहीं लाए थे, क्योंकि उन्हें पता था हमीरपुर शहर में दर्जनों एटीएम मशीनें हैं, जिनमें से कभी भी पैसा निकलवाया जा सकता है। हालांकि उन्हें शायद यह पता नहीं था कि बिना रुपए लेकर खरीददारी के लिए आने पर उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा, जिसके कारण लोग घूमते नजर आए।

शहर में ही दर्जनों एटीएम मशीनें, अधिकांश में नहीं निकले पैसे

हमीरपुर शहर में ही दर्जनों एटीएम मशीनें विभिन्न बैकों की स्थापित हैं। बात यदि गांधी चौक की करें तो इसके आस पास ही एक दर्जन से अधिक एटीएम मशीनें हैं। शुक्रवार को इनमें से अधिकांश मशीनों से पैसे नहीं निकल पाए। वहीं बाजार के मध्य बाल स्कूल हमीपुर मैदान के गेट नंबर चार के समीप दोनों एटीएम मशीनें खराब पड़ी हुई थीं। एक आउट आफ आर्डर थी तो दूसरी में कोई तकनीकी समस्या चल रही थी। लाइनों में लगे लोगों ने बताया कि गांधी चौक पर भी ऐसे ही हालात हैं। गांधी चौक की एटीएम मशीनें खराब चल रही हैं। इस वजह से उन्हें पूरे शहर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना था कि वह घरों से कैश लेकर इसलिए नहीं आए, क्योंकि एटीएम मशीनों से रुपए निकलवाने की सुविधा मिल जाती है। लोगों ने संबंधित बैंक प्रबंधकों से मांग की है कि एटीएम मशीनों में पर्याप्त कैश रखा जाए ताकि लोगों को एटीएम मशीनों से रुपए निकलवाने की सुविधा मिल सके। कई लोगों ने बताया कि वह काफी दूर दराज से खरीरददारी करने के लिए आए हैं। एटीएम मशीनों से रुपए न निकल पाने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।