सीडी सोसायटी ने कमाया 3 करोड़ का लाभांश

By: May 29th, 2023 12:18 am

सभा के अध्यक्ष कमल चंद राणा ने 60वें साधारण अधिवेशन में दी जानकारी, 16 अरब से अधिक का किया कारोबार

कार्यालय संवाददाता- गोहर
बैंकिंग क्षेत्र में उतरी भारत की अग्रणी दी सीडी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी गोहर ने गत वित वर्ष में 16 अरब से अधिक का करोबार कर 3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। सभा के अध्यक्ष कमल चंद राणा ने रविवार को गोहर के समीप म्याह मंदिर में आयोजित किए गए 60वें साधारण अधिवेशन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल व स्टाफ के तमाम सदस्यों के सयहयोग से यह क्रेडिट सोसाई हर वर्ष तरक्की कर रही है। राणा ने कहा कि सभा के मंडी जिला के अंतर्गत 52 शाखाएं तथा 4 विस्तार पटल है, जो अपने सदस्यों को बेहतर बैकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 250 से अधिक कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि इस सोसायटी के करोबार में लगातार हो रही वृद्वि में पूर्व विधायक एवं सभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित शिवलाल का सराहनीय योगदान रहा है। वर्तमान में सभा के 65 हजार से अधिक सदस्य है। सभा ने अपने सदस्यों को आवश्यकतानुसार ऋण प्रदान रखे हैे।

उन्होंने कहा कि सोसायटी अपने सदस्यों को बैकों की तर्ज पर सुविधाएं दे रही है। इसी के परिणाम स्वरूप लोग लाखों का निवेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि सोसायटी ने अपने कारोबार में पादर्शिता बरतने हेतु अपनी समस्त शाखाओं व विस्तार पटनों को मुख्यालय से इंटरलिंक कर दिया है। इसके अतिरिक्त समस्त शाखाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए है, जबकि शेष बची सभी शाखाओं व विस्तार पटलों में भी चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। उन्होने कहा के सभा ने 17 मई को हुई निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अपने सभी कर्मचारियों को 10 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान करने का फैसला लिया है। इससे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्म चंद सैणी, उपाध्यक्ष श्याम लाल कश्यप तथा निदेशक महेंद्र सिंह ने भी अपने विचार प्रकट कर सभा की निरंतर हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App