घर-घर पहुंचाई जाएंगी केंद्र सरकार की नीतियां, भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक, वरिष्ठ नेताओं ने लिया हिस्सा

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। चुनावों की तैयारी को लेकर बीजेपी के जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान संजीव वशिष्ट की अगवाई में हुई। जिसमें विशेष तौर पर भाजपा के वरिष्ट नेता तीक्षण सूद, भाजपा के प्रदेश उपप्रधान डा. सुभाष शर्मा, केवल ढिल्लों, बलबीर सिद्घू व लखविंदर कौर गर्चा, जतिंदर अटवाल, सह कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह गोल्डी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य अमनजोत कौर रामूवालिया, सुशील राणा, ख़ुशवंत राय गीगा के अलावा प्रदेश कार्यकारी सदस्य पहुंचे। मीटिंग के दौरान प्रधान वशिष्ट ने सभी जि़ला कार्यकारिणी सदस्यों और मंडल अध्यक्षों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले नौ सालों में किए गए कार्यों और नीतियों को घर-घर पहुंचाने को कहा।
उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव में केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, जिसके लिए सभी बीजेपी वर्करों में जोश भरा जा रहा है। पार्टी द्वारा जि़ले में पड़ते 18 मंडलों की बूथ इकाइयां बन चुकी हैं और दिशा-निर्देश दिए गए है। मीटिंग के दौरान बूथ इकाइयों को पन्ना प्रमुख जल्द नियुक्त करने के लिए कहा गया।