दिल्ली की सीमाएं होंगी सील, कल संसद के पास किसी प्रदर्शन की इजाजत नहीं, क्या है मामला, जानें यहां

By: May 27th, 2023 12:08 am

पहलवानों के समर्थन में होनी थी महिला पंचायत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की ओर से 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत के आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने किसी भी विरोध प्रदर्शन या सभा को रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं को सील करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि महिला पंचायत के लिए अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है। प्रदर्शनकारियों को 28 मई को खाप पंचायत आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। 28 मई को जंतर-मंतर के आसपास के सभी रास्ते जो संसद की ओर जाते हैं, बंद कर दिए जाएंगे। 28 मई को सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल और अद्र्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी बड़ी संख्या में होगी। संसद के पास के मेट्रो स्टेशन 28 मई को बंद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App