चंबा में मेडिसिन हर्बल फैक्टरी स्थापित करने की मांग

By: May 31st, 2023 12:02 am

नगर संवाददाता-चंबा
चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से जिला में मेडिसिन हर्बल फैक्टरी स्थापित करने मांग दोहराई है। एसोसिएशन का तर्क है कि हर्बल फैक्टरी की स्थापना से जहां जिला में पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी- बूटियों का सही तरीके से दोहन हो पाएगी वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। एसोसिएशन वर्ष 2013 से लगातार चंबा जिला में हर्बल फैक्टरी की मांग को लेकर सरकार से पत्राचार जारी रखे हुए है। यहां जारी ब्यान में एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश व महासचिव सुरेश कश्मीरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि चंबा जिला में प्रदेश भर में मिलने वाली अति दुर्लभ जड़ी- बूटियों का सबसे बडा भंडार है।

जिला के जंगलों में उत्पन्न हर प्रकार की जड़ी- बूटियों, सुंगधित द्रव्यों से परिपूर्ण औषधियों को देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है। वर्ष 2005 से 2010 के बीच करीब 17 सौ क्विंटल 35 किस्मों की दुर्लभ जड़ी बूटियों का चंबा के जंगलों से दोहन कर सरकार ने 40 लाख की आय प्राप्त की है। गत ग्यारह वर्षो में यह आय कई गुणा बढी है। जिला में जड़ी- बूटियों के पर्याप्त भंडार को देखते हुए मेडिसिन फैक्टरी स्थापित की जाए। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बार फि र सरकार से मैडिसन हर्बल फैक्टरी स्थापित कर युवाओं को रोजगार देने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App