केंद्र सरकार के खिलाफ लाहुल में प्रदर्शन

By: May 27th, 2023 12:11 am

नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर की अध्यक्षता में एक विरोध-प्रदर्शन लाहुल में किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने भी विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह का बायकॉट करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि इसका उद्घाटन पीएम मोदी की बजाय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश केंद्र की भाजपा सरकार के उक्त फैसले का विरोध करती है। लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया गया है।

उधर, सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जहां जनविरोधी फैसलों के लिए जानी जाती है वहीं नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से न करवाना भी कहीं न कहीं यह लोकतंत्र की हत्या है। इस प्रदर्शन में लाहुल-स्पीति कांग्रेस के सहप्रभारी रोहित वत्स धामी, महेश शर्मा प्रदेश महासचिव आदिवासी कांग्रेस, जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस नितिन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App