प्रदेश में अवैध खनन-नशे पर कसा शिकंजा, डीजीपी संजय कुंडू बोले, पुलिस की कड़ी कार्रवाई से माफिया में हडक़ंप

By: May 27th, 2023 12:06 am

जतिंद्र कंवर-ऊना

राज्य में अवैध खनन व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस लाइन झलेड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह के दौरान प्रदेश भर में अवैध खनन करने वालों के 2156 चालान कर एक करोड़ 54 लाख 64 हजार 670 रुपए जुर्माना वसूला है। अवैध खनन के 563 मामले न्यायालय में पेश किए हैं तथा 101 वाहन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के तहत ऊना जिला में अवैध खनन के 272 चालान कर 22 लाख 56 हजार 20 का जुर्माना वसूला है। मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले वर्ष दिसंबर 2022 तक 1517 मामले पकड़े गए हैं इस में 2216 व्यक्ति हिरासत में लिए हैं। इसमें 84 मामले ऊना जिला से संबंधित है, जबकि इस वर्ष जनवरी से लेकर अप्रैल 2023 तक 881 मामले पकड़े गए हैं इसमें 1195 व्यक्ति हिरासत में लिए हैं, जिसमें 1194 भारतीय तथा एक विदेशी नागरिक शामिल है।

हिमाचल प्रदेश की जेलों में 2400 कैदियों की क्षमता के स्थान पर 3000 से अधिक कैदी जेलों में बंद है, जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक कैदी केवल मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों से संबंधित हैं। पुलिस द्वारा गत दो वर्षों के दौरान महिलाओं व बच्चों से संबंधित 4000 केस पकड़े हैं। पहली जनवरी से 19 मई, 2022 के दौरान हुई 910 सडक़ दुर्घटनाओं की तुलना में इस वर्ष पहली जनवरी से 19 मई, 2023 के दौरान 850 सडक़ दुर्घटनाएं हुई है। इस प्रकार उपरोक्त अवधि के दौरान वर्ष 2022 के दौरान 391 की तुलना में वर्ष 2023 में 312 सडक़ दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु तथा 1482 की तुलना में 1192 घायल हुए हैं, जो कि प्रदेश में सडक़ दुर्घटना दर के सुधार की दिशा में एक बेहतर संकेत है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन भी उपस्थित थे। -एचडीएम

जल्द करेंगे कार्रवाई

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट मैहतपुर में स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों द्वारा माल ढुलाई के विषय में किए जा रहे विरोध में संजय कुंडू ने कहा कि इस प्लांट से ढुलाई का कार्य टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है । यहां से की जाने वाली एलपीजी आपूर्ति हिमाचल प्रदेश के अलावा लेह लद्दाख सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सेना को भी की जाती है। प्लांट में ढुलाई से संबंधित कार्य को पुलिस द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App