एनसीसी कैंप में जिलाधीश ने बढ़ाया हौसला

By: May 27th, 2023 12:02 am

21 शिक्षक संस्थानों के कैडेट्स में भरा जोश, समाज से अलग व्यक्तित्व

सिटी रिपोर्टर- नाहन
जिला सिरमौर के 21 शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन परिसर में आयोजित किए जा रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर आईएएस सुमित खिमटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डीसी सिरमौर ने इस दौरान एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा के साथ कैडेट्स का मनोबल ऊंचा किया। वहीं उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।

वहीं डीसी सिरमौर ने कहा कि समाज में एनसीसी से निकला कैडेट्स की पहचान भी आम नागरिकों से भिन्न नजर आती है। वहीं सीओ कर्नल राजीव शर्मा ने डीसी सिरमौर को एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि फस्र्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी नाहन के तत्त्वावधान में जिला के 21 शिक्षण संस्थानों के 565 एनसीसी के जूनियर व सीनियर कैडेट्स विशेष शिविर में हिस्सा लेकर विभिन्न गतिविधियों से रू-ब-रू हो रहे हैं। जिसमें कैडेट्स को सैनिक प्रशिक्षण जेसीओ सूबेदार उधम सिंह के नेतृत्त्व में हवलदार जुल्फीकार अली, हवलदार जय प्रकाश राय, हवलदार बलदीप सिंह, हवलदार सुख बादल सिंह, नायक रंजीत सिंह इत्यादि द्वारा दिया जा रहा है। जबकि व्यक्तित्व निर्माण के विषयों का प्रशिक्षण एएनओ व सीटीओ दल द्वारा जिसमें वंदना शर्मा, अनिता शाही, गुरजीत सिंह, शशिकांत, नेतर सिंह, खजान सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा व डा. सोमदत्त शामिल हैं।