छूटे छात्रों की परीक्षाएं पांच से, स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को गोल्डन चांस

By: May 31st, 2023 10:16 pm

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड बीमारी व अन्य कारणों से छूटे अभ्यर्थियों की अगले महीने परीक्षा लेगा। बोर्ड की ओर से विशेष अवसर के तहत ली जाने वाली इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। यह परीक्षाएं पांच से 14 जून तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने बीमारी, भर्ती परीक्षा टेस्ट सहित अन्य कारणों से कंपार्टमेंट, टर्म-2 और इंप्रूवमेंट परीक्षा देने से वंचित रहे 10वीं-12वीं के 14 अभ्यर्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया गया है।

इसके तहत पांच से 14 जून तक परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस दौरान दसवीं कक्षा के आठ और 12वीं कक्षा के छह अभ्यर्थियों को यह विशेष अवसर प्रदान किया गया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विशेष अवसर के तहत सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत, साइंस, टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस विषय से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की यह परीक्षाएं उनके पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित होंगी। परीक्षा का संचालन संबंधित परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक के समन्वय में होगा, जो कि परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार पर्यवेक्षी स्टाफ नियुक्त करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App